Some of the functionalities will not work if javascript off. Please enable Javascript for it.
Official Website of Rajiv Gandhi Institute of Petroleum Technology, Jais, Amethi, India. / राजीव गाँधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान में ड्रोन का सफल प्रशिक्षण एवं अनावरण

राजीव गाँधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान में ड्रोन का सफल प्रशिक्षण एवं अनावरण

देश में ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए तमाम तरह के प्रयास किये जा रहे हैं , प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए आगे आ रहे हैं, इसी क्रम में जायस स्थित राजिव गाँधी पेट्रोलियम प्रोद्योगिकी संसथान में भी आचार्य अखोरी श्री सुधीर कुमार सिन्हा जी द्वारा ड्रोन का अनावरण किया गया, इसके प्रशिक्षण आईडिया फोर्ज कम्पनी से आये हुए इंजिनियर द्वारा दिया गया, संस्थान के संकाय सदस्य एवं छात्रों ने प्रशिक्षण में सफलतापूर्वक भाग लिया |



All kinds of efforts are being made to promote the use of drones in the country, Prime Minister Shri Narendra Modi is also coming forward to promote the use of drones. In the same spirit, Hon'ble Director of Rajiv Gandhi Institute of Petroleum Technology, Professor A S K Sinha, unveiled the drone and its flight training on May 29, 2023, in Jais and inaugurated its use in the institute for capturing the data and beginning of IoT based integrated data analytics applications for Energy Industry.




यह ड्रोन अत्याधुनिक खूबियों से सुसज्जित है

  • यह ड्रोन नाईट विज़न के साथ है
  • इसकी उड़ान क्षमता 500 मीटर ऊँची एवं 5 किलोमीटर दूर तक है
  • यह ड्रोन वर्षा में भी उड़ान भर सकता है
  • यह ड्रोन निगरानी द्रश्यता एवं 3-D द्रश्यता का उपयोग करते हुए डाटा उपलब्ध कराएगा

छात्रों को इस ड्रोन की मदद से संसथान में शोध कार्य करने में काफी मदद मिलेगी|


Uses of the Drone

  • Oil and Gas Industrial Survillance
  • Fire and Hazard Management
  • Supply Chain Management
  • Exploration and Prospecting Uses