Some of the functionalities will not work if javascript off. Please enable Javascript for it.
राजीव गांधी पैट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान / संस्थान / आरजीआईपीटी प्रथम अधिनियम

निदेशक

निदेशक

प्रो. पी. के. भट्टाचार्या ने राजीव गाँधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (आरजीआईपीटी) के निदेशक का पदभार 16 जनवरी, 2016 को प्रो. जे. पी. गुप्ता से ग्रहण किया। इससे पहले प्रो. भट्टाचार्या आईआईटी कानपुर के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में एमेरिटस फेलो थे।

वे केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष व आईआईटी जेईई 2010 के अध्यक्ष रह चुके हैं। इन्होंने आईआईटी बम्बई से पी.एचडी. किया है और इन्हें लगभग चार दशक का शिक्षण, शोध व प्रशासनिक क्षेत्रों में विभिन्न स्तरों पर कार्य करने का अनुभव प्राप्त है।

प्रो. भट्टाचार्या को उनके अकादमिक क्षेत्र में योगदान के लिए हियोशी थिंक ऑफ इकोलॉजी अवार्ड (2009), हरडिलिया अवार्ड (1998) व केमिकल इंजीनियरिंग आर एंड डी अवार्ड (1996) से भी सम्मानित किया जा चुका है। इन्होंने प्रॉसेस फॉर द रिकवरी ऑफ इनऑर्गेनिक कम्पाउंड फ्रॉम क्राफ्ट लिकर पर पेटेंट भी प्राप्त कर रखा है।